ताज़ा-ख़बर

स्वतंत्रता दिवस से पहले एसडीपीओ समीर कुमार सवैया की सक्रियता, एंटी क्राइम चेकिंग और पैदल मार्च से बढ़ा लोगों का भरोसा

रिपोर्ट: VBN News Desk14 घंटे पहलेझारखण्ड

पुलिस के सख्त रुख और फ्लैग मार्च से सरायकेला में सुरक्षा का माहौल, देर रात तक बाजारों में रही रौनक

स्वतंत्रता दिवस से पहले एसडीपीओ समीर कुमार सवैया की सक्रियता, एंटी क्राइम चेकिंग और पैदल मार्च से बढ़ा लोगों का भरोसा

सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में बुधवार को सरायकेला थाना पुलिस ने व्यापक एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया और नगर क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस सक्रिय पहल से सरायकेला के आम लोग खासे प्रभावित हुए और देर रात तक बाजारों में खरीदारी करते नजर आए। बता दें कि सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित कोर्ट मोड़ पर दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की सघन जांच की गई। हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच करते हुए यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया। वाहन जांच के बाद एसडीपीओ ने थाना प्रभारी विनय कुमार और पुलिस बल के साथ सरायकेला बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा और नागरिक भयमुक्त होकर उत्सव मना सकेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि एंटी क्राइम जांच के साथ-साथ नशा विरोधी अभियान भी निरंतर जारी है जिसके चलते सार्वजनिक स्थलों पर नशापान की घटनाओं में कमी आई है और लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें.