ताज़ा-ख़बर

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका आज पाकुड़ में, सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेगी शिरकत

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 घंटे पहलेझारखण्ड

यह कार्यक्रम शहर के रविंद्र भवन में संध्या 4:00 बजे से आयोजित है।

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका आज पाकुड़ में, सांस्कृतिक कार्यक्रम में करेगी शिरकत

पाकुड़। सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे गुरुवार के अपराह्न में पाकुड़ पहुंचेगी। मंत्री पाकुड़ में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल ( मिश्रा सोशल फाउंडेशन द्वारा संचालित ) की ओर से आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम शहर के रविंद्र भवन में संध्या 4:00 बजे से आयोजित है।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग दीपिका पांडेय सिंह, विधायक पाकुड़ श्रीमती निसात आलम एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शिरकत करेंगे। इस संबंध में मिश्रा सोशल फाऊंडेशन के अध्यक्ष नलिन मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शुक्रवार को रानी ज्योति में स्टेडियम में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर झंडोत्तोलन करेंगी।

इन्हें भी पढ़ें.