छोटा गम्हरिया के वाणी विद्या मंदिर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री के संघर्ष और योगदान को छात्रों व शिक्षकों ने किया याद

गम्हरिया : छोटा गम्हरिया स्थित वाणी विद्या मंदिर स्कूल में झारखंड के दिशोम गुरु एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वाणी विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल हेमलाल महतो, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष महतो सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। प्रिंसिपल हेमलाल महतो ने स्वर्गीय शिबू सोरेन के जीवन संघर्ष, सामाजिक आंदोलन में उनकी भूमिका तथा झारखंड राज्य की स्थापना में उनके अतुलनीय योगदान को विस्तार से सभी के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने आदिवासी समाज के हक और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।