सरायकेला-खरसावां से बड़ी खबर, नदी किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास, अंचल अधिकारी ने की जांच
प्रशासन की सतर्कता से एक बार फिर अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम हो सकी है।

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया अंचल अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 17 में शांति नगर गृह निर्माण सहकारी समिति (को-ऑपरेटिव सोसाइटी) से सटे नदी किनारे स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना गम्हरिया अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया को मिली वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय लोग लंबे समय से इस सरकारी भूमि पर पेड़-पौधे और बांस-बल्ली लगाकर चुपचाप कब्जा कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर अंचलाधिकारी ने भूमि के नक्शे का मिलान कार्य प्रारंभ करवाया और स्पष्ट किया कि जमीन का जल्द सत्यापन कर अतिक्रमणकर्ताओं की पहचान की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि यह जमीन पूर्व में भी अतिक्रमण की चपेट में आ चुकी है जिसे अंचल कार्यालय की पहल पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। प्रशासन की सतर्कता से एक बार फिर अवैध कब्जे की कोशिश नाकाम हो सकी है।