ताज़ा-ख़बर

जन मन आवास निर्माण योजना में बिचौलिया कर रहे है धांधली,, जिप सदस्य वैशागी पहाड़िन

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार15 घंटे पहलेझारखण्ड

लाभुकों को पूर्ण रूप से वह घर नहीं मिल पाया है, ना किसी में खिड़की हैं,ना किसी का प्लास्टर हुआ है ,आज भी लाभुक अपने झोपड़ी में रहने को विवश है

जन मन आवास  निर्माण योजना में बिचौलिया कर रहे है धांधली,, जिप सदस्य वैशागी पहाड़िन

लिट्टीपाड़ा । जिला परिषद सदस्य वैशागी पहाड़िन ने जन मन आवास योजना में बिचौलिया के हावी होने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने उपायुक्त को लिखित शिकायत की है कि तालझारी पंचायत के महावीर साहा ,पिता सीताराम साहा के द्वारा कर्माटांड़ पंचायत के विभिन्न गांव के लाभुक का पासबुक एवं आधार कार्ड अपने कब्जे में कर रखा हैं।

बताया कि महावीर साहा द्वारा ग्राम बड़ा पोखरिया 29, छोटा पोखरिया 26, कुल 55 ऐसे जन मन आवास है , उन लाभुकों का पासबुक एवं आधार कार्ड अपने पास रखकर पैसा की निकासी करता हैं। बहुत ही घटिया प्रकार के ईंट, बालू का उपयोग कर लाभुकों का आवास तैयार कर रहे हैं।

साथ उन्होंने कहा कि बिचौलिया महावीर साहा द्वारा पूर्व में भी 25 ऐसे आवास का निर्माण करवाया गया है जो कि अभी तक लाभुकों को पूर्ण रूप से वह घर नहीं मिल पाया है, ना किसी में खिड़की हैं,ना किसी का प्लास्टर हुआ है ,आज भी लाभुक अपने झोपड़ी में रहने को विवश है। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि जनमन आवास योजना में बिजोलिया महावीर साहा के द्वारा नियमों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है,परिषद सदस्य ने जांचों उपरांत उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.