ताज़ा-ख़बर

नीमडीह पुलिस की बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़

रिपोर्ट: VBN News Desk10 दिन पहलेअपराध

एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध, छह चोरी की बाइक बरामद, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

नीमडीह पुलिस की बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़

सरायकेला-खरसावां : नीमडीह थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है वहीं एक विधि-विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया गया है। दोनों की निशानदेही पर चोरी की कुल छह मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के अनुसार 13 और 22 अगस्त को रघुनाथपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। मामले में नीमडीह थाना कांड संख्या 47/2025 और 48/2025 दर्ज किया गया था। जांच के क्रम में पुलिस ने ग्राम फदलोगोड़ा निवासी 19 वर्षीय राकेश कोडेक्या को गिरफ्तार किया और उसके नाबालिग साथी को निरुद्ध किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सरायकेला-खरसावां और जमशेदपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें 10 से 15 हजार रुपए में बेचते थे। ग्राहकों को झांसा देने के लिए यह कहा जाता था कि कागजात बाद में उपलब्ध कराए जाएंगे। बरामद बाइक में नीमडीह क्षेत्र से चोरी हुई दो और जमशेदपुर से चोरी हुई चार मोटरसाइकिल शामिल हैं। इस सफलता में थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार शुक्ला समेत पुलिस टीम के कई सदस्यों ने भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

इन्हें भी पढ़ें.