साधु बनकर ठगों ने महिला से डेढ़ लाख के गहने उड़ाए
ठगी की शिकार अनीता ईश्वर ने साकची थाना में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है।

पूर्वी सिंहभूम,।साकची थाना अंतर्गत ठाकुरबाड़ी रोड पर ठग गिरोह के दो सदस्यों ने साधु का वेश बनाकर मानगो सहारा सिटी की रहने वाली अनीता ईश्वर से करीब डेढ़ लाख रुपये के गहने ठग लिए। ठगों ने महिला को झांसे में लेकर गहने पर्स में रखवाए और फिर मौका पाकर पर्स लेकर फरार हो गए। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस ठगों की तलाश कर रही है।
अनीता ईश्वर के दामाद मृत्युंजय सिंह ने बताया कि उनकी सास अल्ट्रासाउंड कराने के लिए साकची आई थीं। जांच के बाद वह आम बागान स्थित दुकान पर पहुंचीं और थोड़ी देर रुकने के बाद टेंपो पकड़कर घर लौटने लगीं। इसी दौरान ठाकुरबाड़ी रोड स्थित कंचन होटल के पास एक साधु बने ठग ने उन्हें रोककर गहना पहनकर चलने को खतरनाक बताया। पहले तो महिला ने इसे अनसुना किया, लेकिन तभी उसका एक और साथी आ गया और साधु की बात को सही ठहराने लगा। दोनों की बातों में आकर महिला ने अपने गले की चेन और कंगन उतारकर पर्स में रख लिए।
इसके बाद जब महिला टेंपो में बैठने लगीं तो एक ठग ने पर्स पकड़ने की बात कहकर उसे अपने हाथ में ले लिया। महिला टेंपो पर बैठी तो ठग पर्स लेकर चंपत हो गया। पर्स में गहनों के अलावा मोबाइल और पांच हजार रुपये नकद भी थे।
ठगी की शिकार अनीता ईश्वर ने साकची थाना में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।