धनबाद के वासेपुर में प्रज्ञा केंद्र संचालक के घर एनआईए का छापा
एनआईए की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

धनबाद, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने मंगलवार को धनबाद के वासेपुर में शाहबाज अंसारी नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की संभावना जतायी जा रही है।
एनआईए की टीम( यूपी32बिजी6901) नंबर के वाहन से धनबाद पहुंची और फिर बैंक मोड़ थाना की पुलिस बल के साथ अचानक वासेपुर स्थित जब्बार मस्जिद के समीप शाहबाज अंसारी के घर पर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान शाहबाज के घर से भारी मात्रा में कैश मिलने की संभावना जतायी जा रही हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छापेमारी करने पहुंची एनआईए की टीम को पैसे गिनने के लिए मशीन लानी पड़ी है।
धनबाद के गोविंदपुर में प्रज्ञा केंद्र काे संचालक शाहबाज के घर पर छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है। शाहबाज के घर के बाहर और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
एनआईए की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पूर्व ही एनआईए की टीम ने वासेपुर में ही आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचना पर छापेमारी की थी।