ताज़ा-ख़बर

नीति आयोग की टीम के दौरे पर भाजपा का आरोप, सत्कार में व्यस्त रही टीम, समस्याओं पर ध्यान नहीं

रिपोर्ट: MANISH 6 दिन पहलेझारखण्ड

नीति आयोग की टीम के दौरे पर भाजपा ने साधा निशाना, प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

नीति आयोग की टीम के दौरे पर भाजपा का आरोप, सत्कार में व्यस्त रही टीम, समस्याओं पर ध्यान नहीं

सरायकेला : जिले के गम्हरिया प्रखंड में नीति आयोग की टीम के दौरे को लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। भाजपा का आरोप है कि नीति आयोग की टीम यहां सिर्फ आदर-सत्कार करवाने आई थी और जमीनी हकीकत से दूर रही। भाजपा नेता अमित सिंहदेव ने कहा कि टीम को सरकारी अतिथिशाला में ठहराने के बजाय निजी होटल में ठहराया गया। उनके स्वागत में कालीन बिछाए गए, ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक तरीके से सत्कार किया गया लेकिन जमीनी समस्याओं की अनदेखी की गई। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि नीति आयोग की टीम को सिर्फ प्रायोजित लोगों से मिलवाया गया जबकि प्रशासनिक उदासीनता से परेशान आम लोगों से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता दी गई जबकि केंद्र सरकार की योजनाओं की अनदेखी की गई।

पत्रकारों को किया गया कार्यक्रम से दूर

भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पत्रकारों को कार्यक्रम से दूर रखा गया ताकि जनता को सही जानकारी न मिल सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब पत्रकारों ने नीति आयोग की टीम से सवाल पूछना चाहा तो उपायुक्त स्वयं हस्तक्षेप कर पत्रकारों से उलझ पड़े।

गांवों की समस्याओं की अनदेखी

भाजपा नेताओं का कहना है कि दुग्धा पंचायत और मुड़कुम सहित कई इलाकों में नल-जल योजना अब तक नहीं पहुंची है। बड़काटाड़ से चाडरी मोड़ तक पक्की सड़क तक नहीं बनी है और जगन्नाथपुर गांव में कई बच्चे कुपोषण का शिकार हैं लेकिन नीति आयोग की टीम इन जगहों का दौरा करने के बजाय महज दिखावटी निरीक्षण कर लौट गई।

प्रशासन पर पक्षपात का आरोप

भाजपा का कहना है कि नीति आयोग की टीम को गम्हरिया प्रखंड कार्यालय भी नहीं ले जाया गया जहां वे म्यूटेशन और प्रमाणपत्र से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा कर सकते थे।

भाजपा ने की निष्पक्ष समीक्षा की मांग

भाजपा नेताओं ने नीति आयोग से निष्पक्ष समीक्षा करने और जमीनी हकीकत को समझने की अपील की है। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए इसे झारखंड सरकार की नाकामी बताया।

इन्हें भी पढ़ें.