भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, पाकिस्तानी नागरिकों को निष्कासित करने की मांग पर उपायुक्त के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से आक्रोशित दिखे और नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर पहुंचे।

सरायकेला-खरसावां : जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से सोमवार को वैध और अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और ऐसे नागरिकों की तत्काल पहचान कर देश से निष्कासन की मांग की। हालांकि उपायुक्त उस समय कार्यालय में उपस्थित नहीं थे इसलिए ज्ञापन सरायकेला एसडीओ निवेदिता नियति को सौंपा गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से आक्रोशित दिखे और नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय परिसर पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने इस मौके पर कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें भारत छोड़ने का आदेश दिया है। बावजूद इसके कई पाकिस्तानी नागरिक अब भी देश में रह रहे हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश संख्या 25022/28/2025-एफ.आई. दिनांक 25.04.2025 के तहत विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3(1) के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जिले में जहां भी ऐसे नागरिक रह रहे हों उन्हें चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही करते हुए भारत से डिपोर्ट किया जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने प्रशासन से राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्वरित और ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई। ज्ञापन की एक-एक प्रति राज्यपाल और मुख्यमंत्री झारखंड को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, उपाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, आवेदनकर्ता राकेश सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। रैली का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।