प्रखण्ड स्तरीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता आयोजित
19 वर्ष के बालिका वर्ग में प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के टीम ने जीत दर्ज किया

हिरणपुर : घाघरजानि स्थित मैदान में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे उमवि गोपालपुर , संत गोरेटटी विद्यालय तोड़ाई , प्लस टू विद्यालय हिरणपुर , मवि कितताझोर , प्लस टू मोहनपुर , मवि तारापुर , उमवि डांगापाड़ा व प्लस टू बड़तल्ला शामिल है। विद्यालयों के बालक बालिकाओ ने भाग लिया। जिसमे फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बीपीओ ट्विंकल चौधरी , मुखिया नायका सोरेन व बीपीओ बीआरसी किशन भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वर्ष 14 के बालिका वर्ग में संत गोरेटटी विद्यालय तोड़ाई ने पीएम श्री मध्य विद्यालय तारापुर को हराया। वही 19 वर्ष के बालिका वर्ग में प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के टीम ने जीत दर्ज किया।
समाचार लिखे जाने तक बालक व बालिकाओ का अलग अलग प्रतियोगिता जारी था। बीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। आगामी 29 अगस्त को इसी मैदान में एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस अवसर पर शिक्षक दीपक कुमार साहा ने प्रतियोगिता को संचालित किया।