ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में आयोजित हुई प्रखंड स्तरीय टैलेंट प्रतियोगिता, खेल के जरिए छात्रों का हुआ क्षमता विकास

रिपोर्ट: MANISH 5 घंटे पहलेझारखण्ड

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल छात्रों के मनोरंजन को बढ़ावा देना था बल्कि उनके मानसिक विकास एवं एकाग्रता को भी प्रोत्साहित करना था।

सरायकेला में आयोजित हुई प्रखंड स्तरीय टैलेंट प्रतियोगिता, खेल के जरिए छात्रों का हुआ क्षमता विकास

सरायकेला : झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रखंड स्तरीय टैलेंट प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे से हुआ और समापन पूर्वाह्न 2:00 बजे किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग वर्ग में भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल छात्रों के मनोरंजन को बढ़ावा देना था बल्कि उनके मानसिक विकास एवं एकाग्रता को भी प्रोत्साहित करना था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने मौके पर कहा कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शिक्षा के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में यह प्रतियोगिता एक सराहनीय पहल है। इससे छात्रों को आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिल रहा है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षा विभाग की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देना सरायकेला शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़ें.