बच्चे के बालू में खेलने के दौरान हुआ विवाद, नाना व नाती को लोहे के रड से मारकर किया घायल
हुसैनाबाद थाने की पुलिस ने पीड़ितों को बेवजह दिनभर थाने में बिठाया

मेदिनीनगर (पलामू) : हुसैनाबाद थाना के झरहा गांव में गुरुवार की शाम विजय चौहान व उसके नाबालिग नाती अंकुश कुमार को लोहे के रड से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। विजय चौहान के सर पर आठ टांके व अंकुश कुमार के माथे पर दो टांके लगे हैं। जानकारी के अनुसार विजय चौहान का नाती अंकुश कुमार अपने घर के पास में शैलेश चौहान के बालू पर खेल रहा था।
बच्चों को बालू में खेलते हुए देख शैलेश चौहान ने बच्चे को जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान अंकुश कुमार के आंख के ऊपर गभीर चोट लग गई। इस बात को लेकर जब अंकुश के नाना विजय चौहान पूछने गए तो बात बढ़ गई। इसी दौरान शैलेश चौहान व घर की दो महिलाए विजय चौहान से उलझ गईं। इसी बीच शैलेश चौहान ने लोहे के रड से विजय चौहान के सिर पर वार कर दिया। इससे विजय चौहान का सर फट गया। गंभीर अवस्था में विजय चौहान व अंकुश कुमार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया। वहां दोनों का इलाज किया गया।
अगले दिन सुबह विजय चौहान मामले की रिपोर्ट लिखाने हुसैनाबाद थाना गया। आरोप है कि हुसैनाबाद पुलिस ने पीड़ित को लगभग शाम के 4 बजे तक थाने में बेवजह बैठाया। समझौता कराने के लिए गलत तरीके से दबाव बनाया। दबाव बनाने के लिए पीड़ित पक्ष के ही एक रिश्तेदार को हाजत में बंद कर दिया। विजय चौहान समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ तो पुलिस मामले की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कहकर दोनों पक्षों को घर भेज दिया।