ताज़ा-ख़बर

देश में तनाव को लेकर रिम्स में 50 बेड तैयार

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

सभी 50 बेड में मॉनिटर और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

देश में तनाव को लेकर रिम्स में 50 बेड तैयार

रांची : रिम्स निदेशक प्रो राज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की स्थिति को देखते हुए किसी भी आकस्मिकता से निपटने की तैयारी को लेकर बैठक हुई। रिम्‍स निदेशक के कार्यालय में हुई बैठक में जो निर्णय लिए गए उनमें बेड की उपलब्धता के लिए न्यू ट्रॉमा सेन्टर, पेइंग वार्ड और कॉटेज में 50 बेड फिलहाल चिन्हित किया गया है।

साथ ही जरूरत पडने पर बेडों की संख्या बढाने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में कहा गया कि सभी 50 बेड में मॉनिटर और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा बैठक में एक मल्टी डिसिप्लीनरी टीम का गठन करने का निर्णय लिया गया। इसमें जिन विभागों से चिकित्सक और रेजीडेंट उपलब्ध रहेंगे। इनमें न्यूरो सर्जरी के दो, सर्जरी से दो, अस्थि रोग विभाग से दो, औषधि विभाग से दो, प्लास्टिक सजरी से एक, नेत्र रोग विभाग से दो, कान नाक और गला विभाग से दो, निश्चेतना विभाग से दो चिकित्सक, चार रेजीडेंट चिकित्सक, डेन्टल से मैक्सीसलोफेसियल सर्जन के दो चिकित्सक, डीजीएमओ के छह, चिकित्सजक शामिल हैं। इसके अलावा यह टीम जरूरत पडने पर चिकित्सकीय और प्रशासनिक कार्यों के लिए भी उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

साथ ही आकस्मिकता से निपटने के लिए 50 स्टाफ नर्स, 50 पारामेडिकल स्टाफ, 15 व्हील चेयर और 16 ट्रॉली रिजर्व रखे जायेंगे।सभी भंडारों में औषधि, सर्जिकल सामानों और अन्य सामानों की सातों दिन चौबीय घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह मल्टी् डिसिप्लीनरी टीम हर दिन बैठक कर अद्यतन रिपोर्ट से निदेशक को अवगत करायेंगे।

बैठक में रिम्स के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, अपर चिकित्सा अधीक्षक, उपाधीक्षक, ट्रॉमा सेन्टर प्रभारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रोक्योरमेंट पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.