राज्य स्थापना दिवस पर मिथिला मोटर्स में सीएसआर के तहत रक्तदान शिविर, 133 यूनिट रक्त संग्रहित
टाटा मोटर्स अधिकृत डीलर के कर्मचारियों की सराहनीय भागीदारी, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी जीवनदायी सहायता

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत व्यावसायिक वाहन डीलर मिथिला मोटर्स प्रा. लि. में शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सीएसआर गतिविधि के तहत एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्रह्मानंद नारायण ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कर्मचारियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 133 यूनिट रक्त दान किया जो जरूरतमंद मरीजों को जीवन का संबल देगा। इससे पहले आयोजित शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था जबकि इस बार प्रबंधन ने 150 यूनिट का लक्ष्य रखा था। रक्तदाताओं के उत्साह को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएँ की गई थीं। एचआर प्रमुख मदन कुमार ने बताया कि संग्रहित रक्त ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसी मरीज को आपात स्थिति में रक्त के अभाव में परेशानी न हो। शिविर को सफल बनाने में वी.पी. राजेश पटेल, सीएफओ शिवदत्त शर्मा, एम. आलम, आशीष कुमार, पवन प्रसाद, अमन कुमार, आर.के. श्रीवास्तव, हनी हुसैन, डी.के. सिंह, नितेश कुमार, बी. लाल, राजीव, सुभाष और राजेश सहित टीम का योगदान सराहनीय रहा।