टीबी मुक्त भारत को लेकर बीएलटीएफ की बैठक आयोजित
गांव गांव जाकर सहिया व अन्य स्वास्थ्य कर्मी इसकी खोज करेंगे।

हिरणपुर: टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय सभागार में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ टुडू दिलीप ने किया। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 तक पूरे भारत मे टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है, इसको लेकर 100 दिनों की विशेष अभियान चलाया गया है।
गांव गांव जाकर सहिया व अन्य स्वास्थ्य कर्मी इसकी खोज करेंगे। यदि कहीं भी टीबी रोग की लक्षण पाए जाने पर मरीज को तुरन्त स्वास्थ्य केंद्र में लाकर इलाज की जाएगी। सरकार के द्वारा पूरी तरह निशुल्क इलाज की जाएगी। वही बीआरसी के बीपीओ किशन भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शक्ति निर्माण योजना मध्यान्ह भोजन से सम्बंधित प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई है।
स्कूलों में संचालित एमडीएम की सुचारू संचालन , एमडीएम राशि , चावल , महुआ लड्डू , सप्ताह में बच्चों को दो दिन अंडा दिए जाने की जानकारी दिया। उन्होंने कहा की वर्षा की मौसम को देखते हुए विद्यालयों में सरसफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश सम्बन्धित विद्यालयों को दिया गया है। किसी भी हालात में एमडीएम बन्द न हो , इसकी नजर रखी जा रही है।वही मेन्यू अनुरूप पोष्टिक भोजन बच्चो को मिले। इसकी सख्त निर्देश सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षक व माता समिति को दी गई है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार , उप प्रमुख अब्दुल गनी मुख्य रूप से उपस्थित थे।