ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया के दुग्धा गांव में गौवंशी वध को लेकर तनाव, ग्रामीणों ने पकड़ा एक युवक, पुलिस हिरासत में

रिपोर्ट: MANISH 5 घंटे पहलेअपराध

थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने कहा कि गौवंशी ट्रेन से कट गया था जिसे कुछ लड़के उठा ले गए थे।

गम्हरिया के दुग्धा गांव में गौवंशी वध को लेकर तनाव, ग्रामीणों ने पकड़ा एक युवक, पुलिस हिरासत में

सरायकेला-खरसावां : ज़िले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुग्धा गांव शुक्रवार की देर शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब ग्रामीणों ने गौवंशी वध की सूचना पर रंगे हाथ एक युवक को पकड़ लिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से आसपास के गांवों से लगातार गौवंशी चोरी हो रहे थे और काटकर अन्यत्र भेजे जा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने खुद निगरानी करते हुए झुरखुली फाटक के पास स्थित बंद वल्लभ स्टील कंपनी परिसर में छापा मारा जहां गौवंशी काटने की सूचना थी। ग्रामीणों के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे गम्हरिया थाना को सौंप दिया। गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने कहा कि गौवंशी ट्रेन से कट गया था जिसे कुछ लड़के उठा ले गए थे। पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि पुलिस पैसे लेकर मामले को रफा-दफा कर सकती है। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक के बयान के आधार पर मुख्य सरगना सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस से उनके घरों पर छापेमारी की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए युवक सहित अन्य संलिप्त लोग आदिवासी समाज से हैं। इनमें कुछ दुग्धा और मुरुमडीह गांव से हैं जबकि मुख्य सरगना झुरखुली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन घटना ने प्रशासनिक निष्क्रियता और स्थानीय नाराज़गी को उजागर कर दिया है।

इन्हें भी पढ़ें.