ताज़ा-ख़बर

एनआईटी जमशेदपुर पहुंचे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष सुनील अलघ, कॉलेज रैंकिंग और प्लेसमेंट को बताया प्राथमिकता

रिपोर्ट: MANISH 9 दिन पहलेदेश

उद्योग से एनआईटी को जोड़ने की कोशिश करेंगे सुनील अलघ, बोले : तकनीकी दक्षता और रोजगार अवसर बढ़ाना लक्ष्य

एनआईटी जमशेदपुर पहुंचे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष सुनील अलघ, कॉलेज रैंकिंग और प्लेसमेंट को बताया प्राथमिकता

आदित्यपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में बुधवार को संस्थान के नव नियुक्त शासी निकाय अध्यक्ष सुनील अलघ का भव्य स्वागत किया गया। संस्थान परिसर में स्वागतम बैनर के साथ उनका औपचारिक अभिनंदन किया गया। एनआईटी के डायमंड जुबली हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री अलघ ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता संस्थान की रैंकिंग में सुधार और छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाना रहेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत से उनके लंबे जुड़ाव के अनुभव को अब एनआईटी जैसे तकनीकी संस्थानों के उत्थान में लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी माना कि टेक्नोलॉजी की बारीक समझ न होने के बावजूद वे छात्रों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री अलघ ने बताया कि कॉलेज के छात्रों को आईआईटी की तरह प्लेसमेंट मिल सके इसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयों को संस्थान से जोड़ने की कोशिश की जाएगी ताकि छात्र डिग्री के साथ ही बेहतर रोजगार अवसर भी प्राप्त कर सकें। इस दौरान एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार, रजिस्ट्रार कर्नल निशिथ राय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत ने किया जिन्होंने पत्रकारों और मीडिया प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। कार्यक्रम डायमंड जुबली हॉल (कक्ष संख्या 212) में दोपहर 1 बजे से 1:15 बजे तक आयोजित किया गया। यह आयोजन केवल स्वागत भर नहीं बल्कि भविष्य की दिशा को लेकर संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत भी माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.