बोतल बम हमले के मुख्य आरोपी करण बेदिया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
घटना 09 अप्रैल 2024 की रात की है जब करण बेदिया ने अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से जानलेवा हमला किया था।

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एमटीसी बिल्डिंग के पीछे हुए बोतल बम हमले के आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश (36 वर्ष) को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 111/2024 (धारा 307/34 भा.दं.वि. एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम) के तहत मामला दर्ज था। घटना 09 अप्रैल 2024 की रात की है जब करण बेदिया ने अजय प्रताप सिंह पर बोतल बम से जानलेवा हमला किया था। तब से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को बेलडीह बस्ती से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें.