चांडिल अंचल के राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
आरोपी शनि बर्मन आदित्यपुर का निवासी है और चांडिल अंचल के हल्का संख्या-3 में पदस्थापित था।

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एंटी करप्शन ब्यूरो - एसीबी) जमशेदपुर की टीम ने मंगलवार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शनि बर्मन आदित्यपुर का निवासी है और चांडिल अंचल के हल्का संख्या-3 में पदस्थापित था। जानकारी के अनुसार चांडिल प्रखंड के कदमडीह ग्राम निवासी आदिवासी खतियानधारी राजेश हेम्ब्रम, पिता सुकराम माझी ने एसीबी कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी कि उनकी पैतृक भूमि, जो मौजा दालग्राम के खाता संख्या 38, 39, 40, 41 और प्लॉट संख्या 46/ए, 70/ए, 67/ए, 45/ए, 316/ए, 323/ए, 367/ए, 364/ए के अंतर्गत कुल 1 एकड़ 13.5 डीसी भूमि है, को खतियान पंजी-2 में ऑनलाइन दर्ज कराने के एवज में राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता राजेश हेम्ब्रम ने बताया कि उन्होंने दिनांक 10 जनवरी 2025 को भूमि दर्ज कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसका ग्रिवेंस नंबर पीआरआई2406030248690922025110511017483827 है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने पहले सत्यापन किया और फिर जाल बिछाया। शिकायत के सत्यापन के पश्चात जैसे ही शनि बर्मन ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये रिश्वत की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई चांडिल अंचल कार्यालय में ही की गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि चांडिल अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की यह महज एक बानगी है। आम लोग लंबे समय से अंचल कार्यालय में व्याप्त रिश्वतखोरी और फाइलों के लंबित रहने की शिकायत करते रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने एसीबी की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है।