टीएमएच कैथ लैब की दसवीं वर्षगांठ समारोह आयोजित, एक दशक की सेवा का जश्न
कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी.वी. नरेंद्रन ने वीडियो संदेश के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई।

जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने अपनी इंटरवेंशनल कार्डियक केयर यूनिट, कैथ लैब के दस वर्षों की निरंतर सेवा का जश्न मनाया। यह कार्यक्रम शहर के एक होटल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रामम और विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी.वी. नरेंद्रन ने वीडियो संदेश के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई। डॉ. विनीता सिंह, जीएम, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील ने कैथ लैब की प्रगति पर प्रकाश डाला। केअर अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सी. नरसिम्हन ने मुख्य भाषण दिया, जिन्होंने टीएमएच कैथ लैब की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्तमान प्रमुख डॉ. मंदर महावीर शाह ने भविष्य की योजनाओं और तकनीकी उन्नयन पर भी विचार साझा किए। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने लैब की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज ही खुशहाल समाज का आधार है। समारोह का समापन चिकित्सा टीम, मरीजों और समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा साझा अनुभवों के साथ हुआ।