दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, एसीबी के हत्थे चढ़े बेंगाबाद अंचल के राजस्व उप निरीक्षक
एसीबी धनबाद की बड़ी कार्रवाई, छह हजार की रिश्वत लेते राजस्व उप निरीक्षक और दलाल गिरफ्तार

गिरीडीह : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह जिले के बेंगाबाद अंचल कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में रिश्वत लेते राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव और उसके सहयोगी दलाल मुकेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धनबाद ले गई। जानकारी के अनुसार मोतीलेदा गांव निवासी लक्ष्मी कुमारी बरनवाल ने खाता संख्या 74, खेसरा संख्या 4045, रकबा 7.34 डिसमिल भूमि की खरीद के बाद दाखिल-खारिज के लिए अंचल कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दिया था। अंचल अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारी सुरेंद्र यादव से संपर्क करने को कहा गया जिसके बाद दाखिल-खारिज के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई। शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। गुरुवार को रिश्वत की पहली किश्त के रूप में छह हजार रुपये केमिकल लगे नोटों के साथ दलाल मुकेश कुमार को सौंपे गए। जैसे ही राशि ली गई एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी टीम के अंचल कार्यालय परिसर में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। अचानक हुई कार्रवाई से पूरे महकमे में अफरातफरी का माहौल बन गया और कई कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए। एसीबी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।