डायन-भूत के अंधविश्वास में भाई की हत्या, चौका पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
झूठी एफआईआर से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश नाकाम, हत्या में इस्तेमाल फरसा बरामद

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र में डायन-भूत के अंधविश्वास ने एक व्यक्ति की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक 6 नवंबर 2025 को ग्राम मुटुदा के सोयना मुंडा (57) की हत्या कर दी गई थी। शुरुआती सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के भाई हागड़ो मुंडा के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। अनुसंधान के दौरान मामला उलट गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि वादी हागड़ो मुंडा ने ही अपने भतीजे पगला मुंडा और मोहन मुंडा के साथ मिलकर की थी। तीनों ने डायन-भूत के अंधविश्वास में आकर सोयना मुंडा की हत्या की और बाद में झूठी एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त मोहन मुंडा की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की धार वाला लकड़ी का फरसा भी बरामद किया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी बजरंग महतो, एसआई भगवान प्रसाद गोड़ और चौका थाना सशस्त्र बल शामिल थे।