ताज़ा-ख़बर

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी': सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

रिपोर्ट: अभय कुमार4 घंटे पहलेझारखण्ड

हाथों में तिरंगा लेकर एकता का संदेश दिया

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी': सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

Manika: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला प्रशासन व भाजपा की ओर से शुक्रवार को मनिका हाई स्कूल के मैदान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ,रैली में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बैंड की धुनों और घोष वादन के साथ स्कूली बच्चे, युवाओं तथा पुलिस जवानों ने हाथों में तिरंगा थामे एकता का संदेश दिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने सहभागिता की।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश में अखंडता और एकता के लिए जो अद्भुत योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा। आज की एकता यात्रा उनके सपनों के भारत को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराती है।भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मनिका की जनता ने आज जो ऐतिहासिक समर्थन दिया है, वह हमारी सामूहिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का प्रमाण है यही सोच एक भारत,श्रेष्ठ भारत की राह प्रशस्त करती है।

कार्यक्रम में लातेहार जिला परिषद अध्यक्षा पूनम देवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव,मनिका भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह जिला सांसद प्रतिनिधि महेश सिंह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सह जिला सांसद प्रतिनिधि छोटू राजा,मंडल महामंत्री सह जिला सांसद प्रतिनिधि संदीप उरांव और संचालन व्याख्याता जिला मीडिया प्रभारी बबन पासवान ने किया।।

इन्हें भी पढ़ें.