ताज़ा-ख़बर

कपाली के ताजनगर में ब्राउन शुगर का धंधेबाज गिरफ्तार, 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk1 दिन पहलेअपराध

कपाली ओपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोहम्मद सरफराज शेख पर पहले से दर्ज थे आपराधिक मामले

कपाली के ताजनगर में ब्राउन शुगर का धंधेबाज गिरफ्तार, 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर स्थित रामू होटल के पास पुलिस ने छापामारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सरफराज शेख (32 वर्ष), पिता मोहम्मद इदरीश शेख, निवासी ताजनगर रोड नं-03 के रूप में हुई है। पुलिस ने सरफराज शेख के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है जिसका वजन 2.05 ग्राम है। साथ ही 1350 रुपए नगद भी जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने जानकारी दी कि जिले में नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ताजनगर क्षेत्र में छापामारी कर आरोपी को दबोचा गया। गिरफ्तार मोहम्मद सरफराज शेख का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2015 में उस पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था जबकि 2018 में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस हुआ था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नशे के कारोबार पर यह कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.