ताज़ा-ख़बर

केड पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर आयोजित, दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगे

रिपोर्ट: अकरम 8 दिन पहलेझारखण्ड

शिविर का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति है समूहों को लाभ पहुंचाना : बीडीओ

केड पंचायत में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर आयोजित, दो दर्जन से अधिक स्टॉल लगे

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के केड पंचायत सचिवालय में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, मुखिया अनीता देवी सहित अन्य पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। बीडीओ रेशमा मिंज ने कहा कि अभियान का उद्देश्य कमजोर और जनजातीय समुदायों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। वहीं सीओ मनोज कुमार ने क्षेत्रीय विकास में सरकार की प्रतिबद्धता जताई। आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव ने ग्रामीणों से सभी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में राशन कार्ड, आधार, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजनाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पीएम विश्वकर्मा योजना समेत दो दर्जन से अधिक विभागों के स्टॉल लगाए गए। मौके पर गोद भराई कार्यक्रम के तहत बच्चों को खीर खिलाकर पोषण योजना का संदेश भी दिया गया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किए। कार्यक्रम में राजस्व कर्मचारी बीरबल उरांव, पंचायत सचिव अनिल मिंज, कांग्रेस युवा मंडल अध्यक्ष कौशल यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़ें.