ताज़ा-ख़बर

सांसद बीडी राम के प्रयास से पुण: खोला गया है सीसीएल राजहरा कोलियरी माइंस : सतीश चंद्र मिश्रा

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary4 दिन पहलेझारखण्ड

केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र मिश्रा ने सीसीएल राजहरा कोलियरी माइंस का किया शिलापट से पर्दा उठाकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ

सांसद बीडी राम के प्रयास से पुण: खोला गया है सीसीएल राजहरा कोलियरी माइंस : सतीश चंद्र मिश्रा

राजहरा कोलियरी क्षेत्र वासियों से किया वायदा पुण: उत्पादन शुरू कराकर कर रहा हूं जनता को समर्पित : सांसद बीडी राम

किसी भी हाल में राजहरा कोलियरी को नहीं होने दूंगा बंद, इसका उत्तरोत्तर होगा विकास : सीएमडी

मेदिनीनगर (पलामू) : पलामू सांसद बीडी राम के प्रयास से ही सीसीएल राजहरा कोलियरी में पुण: उत्पादन की शुरुआत हुई है। कोल मंत्रालय ने अपने स्तर से प्रयास किया है। लेकिन सांसद ने कोलियरी खुलवाने के लिए किए गए अथक प्रयास से यह संभव हो सका है। उक्त बातें केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र मिश्रा ने कही। वे शनिवार को राजहरा कोलियरी में सीसीएल के 2010 में बंद हो चुके माइंस से पुनः उत्पाद शुरुआत कराने यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कोयला अपने जलकर हम सभी को प्रकाशित करता है। इससे बिजली बनती है। बिजली से छोटे व बड़े उद्योग से लेकर ट्रेन का संचालन किया जाता है। घर में बिजली हो या खेतों में पानी सभी कोयला से ही संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कोयला को धरती माता के गर्भ से जरूर निकालते हैं। लेकिन पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे इसे लेकर सीसीएल दुगनी जमीन लेकर पेड़ पौधे लगाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर व विकसित भारत 2047 में पूरा होने वाला है। भारत अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व में तीसरी बड़ी महाशक्ति होगी। इसके लिए कोयला का भरपूर उत्पादन किया जाएगा। आने वाले दिनों में भारत दूसरे देश को भी कोयला बेचेगा।

उन्होंने कहा कि कमर्शियल माईनिंग का जल्द आक्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल मिनरल्स की ही देन है कि भारत सूई से लेकर जहाज बना रहा है। प्राकृति से मिलने वाली रत्न का ही कमाल है कि भारत ब्रह्मोस जैसी मिसाइल तैयार कर दुश्मन देश को भी थर्राती है। अब तो कई दर्जन देश भी ब्रह्मोस खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल कोलियरी क्षेत्र के आसपास के गांव में सीआरसी के माध्यम से स्वस्थ व एजुकेशन के विकास पर ध्यान देगी। मेधावी छात्र को पढ़ने से लेकर खेल को खेलाने में मदद करती है। अगर दिल में किसी बच्चे का छेद हो जाए तो 10 लाख रुपए तक का इलाज में सहयोग करती है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि महिला का उत्थान किए बिना देश का विकास संभव नहीं है। प्रधानमंत्री के सोच है कि आने वाले 2029 तक हर तीसरे सीट पर नारी का अधिकार होगा। देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं। परीक्षा परिणाम हो या लड़ाकू विमान हो सभी में बाजी मरती हैं नारियां। 14.jpg राजहरा कोलियरी खुलवाकर जनता को कर रहा हूं समर्पित : सांसद बीडी राम

सांसद बीडी राम ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव के समय क्षेत्र वासियों ने राजहरा कुलहरी खुलवाने का प्रस्ताव रखा था कहा कि सांसद बनने के बाद उन्होंने लगातार संसद में आवाज उठाई। आज नतीजा सामने है राजहरा कोलियरी पुण: खुल गया। वे क्षेत्र वासियों को यह उपहार समर्पित करते हैं। कहा कि राजहरा कोलियरी के गर्भ में 50 मिलियन टन कोयला है। यह 18 साल तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर चियांकी हवाई अड्डा से विमान का संचालन होगा तो पलामू में उद्योगपति आकर निश्चित रूप से उद्योग लगाएंगे। उन्होंने राजहरा कोलियरी खुलवाने के लिए मंत्री सतीश चंद्र मिश्रा का आभार प्रकट किया।

राजहरा कोलियरी नहीं होने देंगे दोबारा बंद : सीएमडी नीलेंदु सिंह सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि सांसद बीडी राम ने कोलियरी खुलवाने के लिए मंत्रालय व सीसीएल के बीच कड़ी का काम किया है। सांसद ने राजहरा कोलियरी खुलवाने के लिए हर जगह प्रश्न किया करते थे। अब परिणाम सबके सामने है। राजहरा कोलियरी पुण: खुल गया है। वे क्षेत्रवासियों से वायदा करते हैं कि अब दोबारा किसी भी हाल में राजहरा कोलियरी को बंद नहीं होने देंगे। यह लगातार उत्तरोत्तर विकास करेगा। राजहरा कोलियरी का माइंस सिरमौर साबित होगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा। कार्यक्रम का संचालन एचआर संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में जीएम मनीष कुमार, माइंस मैनेजर मदन मोहन चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट ऑफिसर विनोद कुमार दीपक, फेयर माइन कार्बन के निदेशक राजीव सिंह, पीआरओ अशोक कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें.