ताज़ा-ख़बर

घाटशिला के कासुगोड़ा जंगल में बैंककर्मी का रहस्यमय शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: VBN News Desk9 घंटे पहलेझारखण्ड

पत्ता लाने निकले थे घर से, तीन किलोमीटर दूर जंगल में मिली लाश

घाटशिला के कासुगोड़ा जंगल में बैंककर्मी का रहस्यमय शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत भदुआ पंचायत के पुनगोड़ा गांव स्थित कासुगोड़ा जंगल में बुधवार को एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बकरी चराने गए ग्रामीणों की नजर जंगल में जमीन पर औंधे मुंह पड़े शव पर पड़ी जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जंगल में शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर घाटशिला थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव की पहचान हुलूंग चौक निवासी शुक्रा मानकी के रूप में की जो हुलूंग चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में कार्यरत थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी। मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों के अनुसार शुक्रा मानकी सोमवार की सुबह बकरी के लिए पत्ता लाने घर से निकले थे लेकिन वह अपने घर से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर घने जंगल में कैसे पहुंचे, यह रहस्य बना हुआ है। शव मिलने के समय उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे और पैरों में चप्पल भी नहीं थी जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यदि शुक्रा केवल पत्ता लाने गए थे तो दो दिनों तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन या थाने में गुमशुदगी की सूचना क्यों नहीं दी गई। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना के एसआई पंकज कालिंदी ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि शुक्रा मानकी मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थे। आशंका है कि जंगल में पत्ता लाने के दौरान उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा हो। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें.