सास-दामाद के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला जघन्य अपराध, आरोपी जॉनसन कांडुलना गिरफ्तार
शराब के नशे में दामाद की हैवानियत, दुष्कर्म के प्रयास में विफल रहने के बाद सास की गला दबाकर हत्या

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जराइकेला थाना क्षेत्र के छोटा सागजुड़ी गांव में सास-दामाद के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 15 जनवरी को नाला के पास पुलिया के नीचे मिले तुलो महली (50) के शव मामले में पुलिस ने आरोपी जॉनसन कांडुलना को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ओड़िशा के लाठीकटा क्षेत्र का निवासी है। मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतका आरोपी की रिश्ते में सास लगती थी। घटना के दिन आरोपी और महिला ने एक साथ शराब का सेवन किया था। नशे की हालत में आरोपी ने सास के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी आपा खो बैठा और उसे जबरन घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया जहां गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद अपराध छिपाने के उद्देश्य से शव को नाला के पास पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से आरोपी का खैनी का डिब्बा और गले की रोजरी माला बरामद हुई जो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुई। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जराइकेला थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। इस दल में एसआई भीमाराम बानसिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एएसआई रघुनाथ बानरा और पुलिसकर्मी द्विवेन्द्र नाथ गोराई शामिल थे। पुलिस टीम की तत्परता से इस जघन्य कांड का सफल उद्भेदन संभव हो सका।