आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत केंद्रीय प्रभारी का व्यापक निरीक्षण, जमीनी सेवाओं की परखी हकीकत
स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और पशुपालन सेवाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश, लाभुकों तक समयबद्ध पहुंच पर जोर

सरायकेला-खरसावां : जिले में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम (ABP) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर नीति आयोग द्वारा नामित केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी विकाश सिंह, निदेशक, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने बुधवार को सरायकेला और गम्हरिया प्रखंड क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंचायतों और संस्थानों में संचालित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी सेवाओं की जमीनी स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के क्रम में सरायकेला प्रखंड परिसर स्थित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई, पथनमारा पंचायत के धोबाडीह गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, इटाकुदर पंचायत के बुंडू गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, तीतीरबिला पंचायत स्थित राजकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र तथा गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बिरबांश पंचायत भवन एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया। केंद्रीय प्रभारी ने पशु चिकित्सा इकाइयों में उपचार व टीकाकरण व्यवस्था, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की पोषण एवं शिक्षा स्थिति, स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता तथा शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत संरचना और शिक्षण गतिविधियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान विकाश सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालन, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समय पर और प्रभावी ढंग से पहुंचना चाहिए। उन्होंने आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता, नियमित उपस्थिति और सेवा गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया। साथ ही मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों को और अधिक सक्रिय बनाने तथा विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के निर्देश दिए।