आईआईटी बॉम्बे के इंटरनेशनल रोबो-वॉर में एनआईटी जमशेदपुर का परचम, टीम रोबोऑट ने हासिल किया 5वाँ स्थान
अंतरराष्ट्रीय मंच पर एनआईटी जमशेदपुर की तकनीकी प्रतिभा का जलवा, रोबोऑट टीम का शानदार प्रदर्शन

आदित्यपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में आयोजित इंटरनेशनल रोबो-वॉर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर की आधिकारिक रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन क्लब टीम रोबोऑट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाँचवाँ स्थान हासिल कर संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के साथ नेपाल, श्रीलंका और रूस की टीमों ने हिस्सा लिया। संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सुत्रधार के नेतृत्व तथा प्रो. सतीश कुमार, डॉ. पी. कुमार और डॉ. वी. के. डल्ला के मार्गदर्शन में टीम ने एक अत्याधुनिक युद्ध रोबोट का डिजाइन और विकास किया। मजबूती, सटीक नियंत्रण और रणनीतिक दक्षता के लिए टीम के रोबोट को निर्णायकों से विशेष सराहना मिली। प्रतियोगिता के दौरान टीम रोबोऑट ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमों को पराजित करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस सफलता में औद्योगिक सहयोगी हिमालय एंटरप्राइजेज और रोसा टेक की भी अहम भूमिका रही। निदेशक प्रो. सुत्रधार ने टीम को बधाई देते हुए इसे एनआईटी जमशेदपुर में नवाचार और व्यावहारिक इंजीनियरिंग शिक्षा की मजबूत परंपरा का प्रमाण बताया। टीम की इस उपलब्धि पर पूरे संस्थान में हर्ष का माहौल है।