ताज़ा-ख़बर

चाईबासा पुलिस ने बासाहातु ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु हत्याकांड का किया खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk208 दिन पहलेअपराध

घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी।

चाईबासा पुलिस ने बासाहातु ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु हत्याकांड का किया खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार

चाईबासा : पांड्रासाली ओपी क्षेत्र के बासाहातु गांव में हुए चर्चित ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु हत्याकांड का चाईबासा पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य आरोपी गंगाराम तियु और उसकी चाची नागुरी तियु शामिल हैं। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी ने बताया कि 11 मई की रात ग्राम गम्हरिया के समीप अज्ञात अपराधियों ने मंजीत हाईबुरु की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक के भाई शेखर हाईबुरु के बयान पर अज्ञात के खिलाफ पांड्राशाली ओपी में मामला दर्ज किया गया था। घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। अनुसंधान में दोपाई गांव निवासी गंगाराम तियु और उसकी चाची नागुरी तियु की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, ग्लब्स, पिस्टल, दो खोखा, मोटरसाइकिल और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। पूछताछ में गंगाराम तियु ने खुलासा किया कि उसके चाचा बागुन तियु की जनवरी 2025 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी लेकिन उसे शक था कि यह हत्या थी और इसके पीछे मंजीत हाईबुरु का हाथ था। इसी रंजिश में उसने मंजीत की हत्या की साजिश रची। 11 मई को शराब पीने के दौरान मंजीत भी उसके साथ मौजूद था। गांव लौटते समय पहले पिस्टल से फायर किया, लेकिन मंजीत की मौत नहीं हुई। इसके बाद गंगाराम अपने भाई सनातन तियु के साथ दोबारा घटनास्थल पहुंचा और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। गंगाराम की चाची नागुरी तियु ने हत्या की योजना में सहयोग किया और पिस्टल एवं चाकू की व्यवस्था में मदद की। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसडीपीओ बहामन टुटी ने मामले का त्वरित खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

इन्हें भी पढ़ें.