ताज़ा-ख़बर

चांडिल बाईपास एनएच-32 नहीं खुलने से बाजार में जाम, दुकानदारों में आक्रोश, 15 जून की डेडलाइन बीती, फिर भी एनएचआईडीसीएल नहीं कर सका सड़क चालू

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेदेश

स्कूली बच्चों और मरीजों को हो रही भारी परेशानी, पैदल चलने वालों के लिए भी नहीं बचा रास्ता, बढ़ता जा रहा है आक्रोश

चांडिल बाईपास एनएच-32 नहीं खुलने से बाजार में जाम, दुकानदारों में आक्रोश, 15 जून की डेडलाइन बीती, फिर भी एनएचआईडीसीएल नहीं कर सका सड़क चालू

नीमडीह : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है। इसकी मुख्य वजह है चांडिल बाईपास एनएच-32 का अब तक चालू न होना। दुकानदारों का कहना है कि सड़क जाम के चलते ग्राहक बाजार नहीं पहुंच पा रहे जिससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। बता दें कि 26 मई को जब केंद्रीय रक्षा मंत्री चांडिल बाईपास का निरीक्षण करने पहुंचे थे उस समय सांसद संजय सेठ ने एनएचआई के अधिकारियों को 15 जून तक सड़क चालू कराने का निर्देश दिया था। लेकिन अब जून आधा बीत चुका है और एनएचआई की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मुख्य सड़क पर लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे न केवल खरीदारी बाधित हो रही है बल्कि पार्किंग की भी कोई जगह नहीं मिलती। व्यापारियों का कहना है कि बारिश शुरू होने के बाद स्थिति और बिगड़ गई है। ग्राहक आना बंद कर चुके हैं और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। चांडिल की मुख्य सड़क पर जाम और जलजमाव से सिर्फ दुकानदार ही नहीं आम नागरिक, स्कूली बच्चे और मरीज भी प्रभावित हो रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। संपन्न परिवारों के अभिभावक जहां दोपहिया वाहनों से बच्चों को छोड़ रहे हैं वहीं साधनहीन परिवारों के बच्चे बारिश के पानी और नालियों के गंदे बहाव के बीच से पैदल ही स्कूल जाने को मजबूर हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है। कई मामलों में रास्ते में ही मरीजों की स्थिति बिगड़ जाती है। स्थानीय लोग अब जनप्रतिनिधियों, खासकर विधायक और सांसद के प्रति खुलकर नाराजगी जता रहे हैं। नीमडीह, चांडिल और आसपास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बार-बार मांग के बावजूद न तो सड़क चालू हो पाई है और न ही समस्या का समाधान हुआ है। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने मांग की है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर चांडिल बाईपास को चालू कराएं ताकि सामान्य जनजीवन को राहत मिल सके।

इन्हें भी पढ़ें.