ताज़ा-ख़बर

सरायकेला सदर अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल का गेट किया बंद

रिपोर्ट: MANISH 200 दिन पहलेझारखण्ड

मृतक के परिजन और गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख कियाम हुसैन अस्पताल पहुंचे और कथित लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया

सरायकेला सदर अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल का गेट किया बंद

सरायकेला : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल के मुख्य गेट को लगभग दो घंटे तक बंद कर दिया जिससे अस्पताल का सामान्य कार्य बाधित रहा। घटना सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। मृतक की पहचान गम्हरिया प्रखंड के टेंटपोसी गांव निवासी 28 वर्षीय इरशाद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार इरशाद को रविवार देर रात अचानक पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद सोमवार तड़के 3 बजे उसे सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी तबीयत में सुधार हो रहा था लेकिन करीब 10:30 बजे एक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि इरशाद को जहरीला एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी मौत हुई। मृतक के परिजन और गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख कियाम हुसैन अस्पताल पहुंचे और कथित लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने सिविल सर्जन को मौके पर बुलाने की मांग की लेकिन उनके नहीं पहुंचने पर आक्रोश और बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर दिया। सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को शांत कराया और अस्पताल का गेट खुलवाया। कियाम हुसैन ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लचर व्यवस्था और चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक युवक की जान गई है। अगर सही समय पर उचित इलाज होता तो इरशाद की जान बचाई जा सकती थी। वहीं सिविल सर्जन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अस्पताल में पर्याप्त इलाज की व्यवस्था है। फिलहाल किसी तरह की लापरवाही नहीं दिख रही है लेकिन परिजनों के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। मामले को लेकर परिजनों की ओर से फिलहाल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है लेकिन प्रशासन ने जांच का भरोसा दिलाया है।

इन्हें भी पढ़ें.