छतरपुर के नए एसडीपीओ नौशाद आलम ने दिया योगदान
अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को भी नए एसडीपीओ से यहां व्याप्त अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम की खास अपेक्षाएं हैं।

छतरपुर: छतरपुर अनुमंडल के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर नौशाद आलम ने लिया प्रभार। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री आलम ने कहा कि छतरपुर में विधि व्यवस्था बनाए रखना एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है। ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ दिनों पूर्व ही 7 फरवरी को इस पद पर अवध कुमार यादव की पदस्थापना हुई थी। परंतु चंद दिनों में ही उनका तबादला छतरपुर से सिमडेगा कर दिया गया। पदभार लेने के बाद श्री आलम ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय लोगों की जन भागीदारी की भी बात कही। अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को भी नए एसडीपीओ से यहां व्याप्त अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम की खास अपेक्षाएं हैं।
इन्हें भी पढ़ें.