गुरुजी को श्रद्धांजलि देने जिप अध्यक्षा जुली नेमरा पहुंची, सीएम से किया मुलाकात
गांव के लोग खेती-बाड़ी तो कर रहे हैं लेकिन गांव में गुरु जी के संघर्षों को याद कर उनकी कमी पर लोग आंसू बहा रहे हैं।

पाकुड़। जिला परिषद पाकुड़ की अध्यक्ष जूली हेंब्रम मंगलवार को नेमरा पहुंच गुरु जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के पश्चात जिप अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान श्राद्ध कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, बताया कि गुरुजी का 16 अगस्त को अंतिम श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न होगा।
सीएम साहब से मुलाकात के दौरान ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नेमरा श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। जिप अध्यक्ष ने बताया कि गुरु जी का गांव नेमरा में आज भी शोक की लहर छाई हुई है। गांव के लोग खेती-बाड़ी तो कर रहे हैं लेकिन गांव में गुरु जी के संघर्षों को याद कर उनकी कमी पर लोग आंसू बहा रहे हैं। नेमरा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता से लेकर नेता, ग्रामीण गुरुजी को श्रद्धांजलि देने हर दिन पहुंच रहे है।