पाकुड़ के चर्चित चित्रकार विनय ने अपने हाथों से बने गुरु जी की पोर्ट्रेट सीएम हेमंत को नेमरा में किया भेट
गुरुजी के पोर्ट्रेट देख सीएम हुए भावुक,नम आंखों से ही विनय का पीठ थप थपाते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया

पाकुड़। पाकुड़ के चर्चित चित्रकार विनय घोष दिसोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को नेमरा पहुंच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने हाथों से बनी पोर्ट्रेट भेट की। गुरु जी का विनय घोष के हाथों से बनाई गई पोर्ट्रेट को देख मुख्यमंत्री के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान तो दिखी लेकिन हुए करीब से उनकी पोट्रेट देख भावुक भी हो गए। विनय ने बताया कि मैं गुरु जी को श्रद्धांजलि देने नेमरा गया था, लेकिन साथ में गुरु जी की एक पोर्ट्रेट अपने हाथों से बना कर ले गया था । लेकिन सीएम साहब के आवास के समीप सुरक्षा कर्मियों द्वारा अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।
लेकिन वहां खड़े एक बड़े अधिकारी ने मेरे हाथ में गुरुजी की बनी पोर्ट्रेट को देखा तो हमें सीएम साहब के पास जाने की अनुमति दी। फिर वे सीएम साहब के हाथों में गुरु जी की बनी पोर्ट्रेट को सौंप कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दिया। सीएम साहब ने पूछा किसने बनाया है तो विनय अपना नाम बताते हुए कहा कि मैं पाकुड़ से आया हूं। विनय मेरा नाम है और पहले भी मैने आपको पाकुड़ में आपका और मैडम का तस्वीर बनाकर पाकुड़ में भेंट किया हूं।
फिर क्या था सीएम साहब ने नम आंखों से ही विनय का पीठ थप थपाते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। विनय सीएम साहब के हाथों आशीर्वाद पाकर आज काफी उत्साहित हैं। कहा कि वहां तस्वीर खींचने की अनुमति नहीं थी, फिर भी एक सुरक्षा में तैनात अधिकारी ने सीएम साहब को पोट्रेट भेंट करते समय उन्होंने मेरे ही मोबाइल से सीएम साहब के साथ गुरुजी का पोर्ट्रेट देते हुए फोटो खींच दिया। ऐसे तो पाकुड़ में विनय घोष की कला और कृति हर कोई वाकिफ है। चाहे प्रकृति बिहार अमरपारा में बनी उनकी कलाकृति से बनी जानवर, परी की आकृति आज भी लोगों को देखने के लिए बेबस वहां की खींच लाती है। तत्कालीन डीसी वैदेही शरण मिश्र ने विनय घोष की कलाकृति और प्रतिभा को देख उन्हें उस वक्त प्रकृति बिहार के उद्घाटन के मौके पर सम्मानित करने का काम किया था। पूर्व डीसी रहे सुनील कुमार सिंह ने भी सिद्धू कानू पार्क में विनय घोष के हाथों से बनी आकृति पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया था। आज गुरु जी की पोर्ट्रेट को सीएम साहब के हाथों में भेंट करने की तस्वीर जैसे ही पाकुड़ में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने विनय घोष की कला का वाहवाही बटोर रहा है।