मस्ती की पाठशाला के बच्चों ने भरी सपनों की उड़ान, एयर इंडिया एक्सप्रेस और टाटा स्टील फाउंडेशन की अनूठी पहल
150 बच्चों को पहली बार मिला हवाई यात्रा का अनुभव, जॉय फ्लाइट ने खोले नई उम्मीदों के पंख

जमशेदपुर : शिक्षा और बाल सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत मस्ती की पाठशाला के बच्चों को एयर इंडिया एक्सप्रेस और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से विशेष जॉय फ्लाइट अनुभव प्रदान किया गया। 23 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम के तहत लगभग 150 बच्चों ने अपने जीवन की पहली हवाई यात्रा का रोमांच महसूस किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह जमशेदपुर स्थित मस्ती की पाठशाला परिसरों से हुई, जहां से बच्चों को बसों द्वारा बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची लाया गया। एयरपोर्ट पर बच्चों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलटों और केबिन क्रू के साथ प्री-फ्लाइट संवाद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने विमानन क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछे और अपने सपनों को नई दिशा दी। दोपहर 12:30 बजे बच्चों ने रांची एयरस्पेस में 45 मिनट की जॉय फ्लाइट का आनंद लिया। उड़ान के दौरान परोसे गए भोजन और उत्सव जैसे माहौल ने इस अनुभव को और खास बना दिया। टाटा स्टील फाउंडेशन ने आईटीआई तमाड़ में स्थल और भोजन की व्यवस्था कर कार्यक्रम को सफल बनाया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने इसे बच्चों के लिए जीवन बदलने वाला अनुभव बताया, वहीं टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय ने कहा कि यह पहल बच्चों की कल्पनाओं, आत्मविश्वास और भविष्य की संभावनाओं को नई उड़ान देने वाली है। यह साझेदारी आने वाले समय में बच्चों और समुदायों के लिए और भी अवसर सृजित करने की मजबूत नींव बनेगी।