ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-खरसावां में पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 वारंटी और फरार अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 2 घंटे पहलेअपराध

एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर सघन छापेमारी, अपराधियों पर कसा शिकंजा

सरायकेला-खरसावां में पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 वारंटी और फरार अपराधी गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां : जिले में अपराध नियंत्रण और फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने व्यापक स्तर पर सघन अभियान चलाया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के स्पष्ट निर्देश पर की गई, जिसके तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 13 वारंटी और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दलों का गठन किया गया था। इन टीमों ने गम्हरिया, चांडिल, आदित्यपुर, सरायकेला और आरआईटी थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान शंकर मंडल, प्रिंस महतो उर्फ करवा, कृष्णा प्रधान, मिथिलेश लोहार, अजीत महालकर, गुड्डू मांझी, लव महतो, मोती दास, विशाल कालिन्दी, शिव प्रसाद उर्फ बबलू, जयन कुमार महतो, अभिजीत कुमार महतो और करमा मुंडा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपी अलग-अलग आपराधिक मामलों में वांछित थे। इनके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी, अवैध गतिविधियों में संलिप्तता, वन अधिनियम के उल्लंघन सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कुछ आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे। अभियान के दौरान निगरानी सूची में शामिल अन्य अपराधियों की भी जांच-पड़ताल की गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने स्पष्ट कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और फरार अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.