नेताजी सुभाष ग्रुप के वार्षिक खेल मीट में उमड़ा उत्साह, चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
शिक्षा के साथ खेलकूद पर जोर, नेताजी सुभाष ग्रुप के खेल महोत्सव में एसएसपी पियूष पांडे हुए शामिल

जमशेदपुर : शहर में शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से अपनी पहचान बना रहे नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल एवं मदन मोहन पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल मीट बुधवार को टेल्को स्थित सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पियूष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर आत्मीय स्वागत किया। खेल मीट के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अनुशासित मार्च पास्ट से दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह और खेल भावना का परिचय देते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएसपी पियूष पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी उतना ही महत्वपूर्ण है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास भी सिखाता है। उन्होंने नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। वहीं चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष ग्रुप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। शिक्षा के साथ खेलकूद को बढ़ावा देना संस्थान की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है जहां करीब 9 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे आयोजनों को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।