ताज़ा-ख़बर

गणतंत्र दिवस पर बच्चों की कला को मिलेगा मंच, भारती विविध कला मंदिर कर रहा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

500 से अधिक स्कूली बच्चे लेंगे भाग, 26 जनवरी को विजेताओं को मिलेगा सम्मान

गणतंत्र दिवस पर बच्चों की कला को मिलेगा मंच, भारती विविध कला मंदिर कर रहा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

गम्हरिया : भारती विविध कला मंदिर की ओर से देश के 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आगामी रविवार, 25 जनवरी को स्कूली बच्चों के बीच एक भव्य चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता बड़ा गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त भवन में आयोजित होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार एवं चंचल साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में गम्हरिया के साथ-साथ आदित्यपुर और जमशेदपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से 500 से अधिक बच्चे भाग लेंगे। प्रतिभागियों की अधिक संख्या को देखते हुए बच्चों को चार ग्रुप (ए, बी, सी और डी) में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए एवं बी के बच्चों के लिए प्रतियोगिता का समय पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है जबकि ग्रुप सी एवं डी के लिए प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होगी। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार, 26 जनवरी को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा, वहीं सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 26 जनवरी की संध्या देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें जमशेदपुर के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संस्था के संजय स्वर्णकार, संतोष प्रमाणिक, जोबा चंद्रा, राकेश कुमार शर्मा सहित सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.