ताज़ा-ख़बर

नीट एग्जाम को ले होटल , ढाबों में सिविल एसडीओ ने की औचक छापेमारी, होटल में ठहरे लोगों की ली जानकारी

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार17 घंटे पहलेझारखण्ड

रविवार को नीट की परीक्षा पाकुड़ में फेयर और पीसफुल तरीके से संपन्न कराया जा सके।

पाकुड़।पाकुड़ में रविवार को दो सेंटर पर आयोजित नीट का एग्जाम को ले सिविल एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ दयानंद आजाद, सीओ भागीरथ महतो और नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने शहर के होटल और ढाबों में औचक छापेमारी देश शाम को की। छापेमारी के दौरान होटल में ठहरे लोगों के बारे में पूछताछ की गई और जानकारी ली गई। 24.jpg प्रशासन को संदेह है कि नीट एग्जाम को लेकर किसी प्रकार का कदाचार की बात सामने ना आए, इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीसी के निर्देश पर शहर में बाहर से आकर होटलों में लोगों के बारे में नजर रखी जा रही है। ताकि रविवार को नीट की परीक्षा पाकुड़ में फेयर और पीसफुल तरीके से संपन्न कराया जा सके।

इन्हें भी पढ़ें.