ताज़ा-ख़बर

सरकार की भक्ति योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को मिले : बरकत अली

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

आयोग की कमेटी ने समीक्षा रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संतोष व्यक्त किया।

सरकार की भक्ति योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को मिले : बरकत अली

Report by Bibhuti Nath Singh लातेहार : झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान और आयोग के सदस्य डॉ. एम तौसीफ एवं कारी बरकत अली ने आज गुरुवार को लातेहार परीसदन में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की l
जिला के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आयोग के अध्यक्ष एवम सदस्यों का स्वागत किया। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी अवभागत किया l आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने जिला के सभी विभागों मे चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों को उनके जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विभागों को निर्देश दिया एवं पूर्ण रूप से अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की। आयोग के अध्यक्ष कहा कि झारखण्ड के समस्त 24 जिलों में आयोग की टीम द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही है। समीक्षा बैठक से पूर्व आयोग द्वारा अयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिसके समाधान के लिए आयोग की टीम ने त्वरित कार्रवाई का आदेश संबंधित विभागों को दिया।

आयोग के पास अलग से आम नागरिकों के द्वारा समस्याएं का आवेदन भी अरहा है, जिसके निराकरण हेतु संबंधित विभाग को दिशा निर्देश भी दिए जारहे है, आयोग के सदस्य डॉ.एम. तौसीफ ने कहा की सभी विभागों के अधिकारी अपनी रिपोर्ट लेकर आयोग के समक्ष पेश हुए सभी ने बड़े ही विस्तार के साथ अपने द्वारा किए गए कार्यों को रखा अधिकतर विभागों में बहुत अच्छा काम हुआ है ,जिसको लेकर अधिकारियों के कामों को काफी सराहा, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का पूरा लाभ जनता को मिलना चाहिए l,साथ ही साथ आम लोगों की भी समस्याओं का समाधान के लिए निर्देश दिया गया हैं l

सदस्य कारी बरकत अली ने कहा कि हम सबका उद्देश्य है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को पहुंचे कोई अल्पसंख्यक समुदाय का भक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहे ,

आयोग की कमेटी ने समीक्षा रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संतोष व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़ें.