ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में तेजी से चल रहा श्री जगन्नाथ रथ निर्माण, चौक डेरा कार्यक्रम का पारंपरिक आयोजन

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध कारीगर प्रकाश चंद्र ओझा (कोणार्क) द्वारा भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई।

सरायकेला में तेजी से चल रहा श्री जगन्नाथ रथ निर्माण, चौक डेरा कार्यक्रम का पारंपरिक आयोजन

सरायकेला : जिला मुख्यालय स्थित श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा प्रभु श्री जगन्नाथ जी के रथ निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी है। रविवार को रथ निर्माण की प्रक्रिया के तहत पुरी धाम की परंपरा के अनुरूप 'चौक डेरा' कार्यक्रम का आयोजन विधिपूर्वक किया गया। इस विशेष अवसर पर रथ के पूर्वनिर्मित पहियों को आपस में जोड़ा गया जिसे पारंपरिक रूप से शुभ माना जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध कारीगर प्रकाश चंद्र ओझा (कोणार्क) द्वारा भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई। जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, उपाध्यक्ष सानंद आचार्य, लिपू मोहंती, राजेश महापात्र, सचिव पार्थ सारथी दास, प्रशांत महापात्रा, चंद्रशेखर कर, परसु कवि, दशरथी परीक्षा, मंदिर के पुजारी ब्रह्मदेव महापात्र, सुमित महापात्र, रुपेश रथ समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समिति सदस्य मौजूद रहे। समिति की ओर से बताया गया कि इस वर्ष रथयात्रा को भव्य और पारंपरिक स्वरूप में आयोजित करने की तैयारी चल रही है जिसमें जिलेभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।

इन्हें भी पढ़ें.