ताज़ा-ख़बर

कालाझोर मिडिल स्कूल की छत पर आई दरार , सहमे समझे छात्र और शिक्षक कर रहे अध्ययन

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार13 दिन पहलेझारखण्ड

अगर इस विद्यालय में डीप बोरिंग की व्यवस्था की जाए है तो पानी की समस्या दूर हो सकती है.

कालाझोर मिडिल स्कूल की छत पर आई दरार , सहमे समझे छात्र और शिक्षक कर रहे अध्ययन

हिरणपुर । जिले के प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कालाझोर में पानी का संकट गहराता जा रहा है, हालांकि की अभी बरसात में थोड़ी निजात मिल रही है। इस विद्यालय में 98 विद्यार्थी नामांकित है, जहां विद्यालय में एक चापाकल है जिससे कम और गंदा पानी निकलता है,ऐसे में जो विद्यार्थी हैं उनके लिए पानी पीने का संकट गहराता जा रहा है,तो वहीं इन विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक भोजन बनाने में भी रसोईया को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

माध्यमिक भोजन बनाने के लिए रसोईया को 1 किलोमीटर दूर से कुएं से पानी लाना पड़ता है तब इन विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक भोजन बन पाता है जबकि इस क्षेत्र को ड्राई जॉन घोषित है जिस वजह से चापाकल से कम और गंदा पानी निकलता है ऐसे में प्रधानाध्यापक जिल्कद आलम और रसोईया ने बताया की अगर इस विद्यालय में डीप बोरिंग की व्यवस्था की जाए है तो पानी की समस्या दूर हो सकती है.

अब देखने वाले बात होगी कि कब तक मध्य विद्यालय कालाझोर में पानी की समस्या से निजात मिल पाती। तो वहीं विद्यालय का भवन पुराना होने के वजह से अब विद्यालय की छत में जगह जगह पर दरारें पड़ गई है,वही प्रधानाध्यापक ने बताया दो शिक्षक के भरोसे से विद्यालय चल रहा है, जबकि यह विद्यालय मध्य विद्यालय है,आगे उन्होंने कहा कि समय रहते हुए विद्यालय की मरमती नहीं होगी तो छत और जर्जर हो जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.