ताज़ा-ख़बर

चैनपुर में दर्दनाक हादसा, फुटबॉल खिलाड़ी घुनेश्वर की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मातम

रिपोर्ट: शनिरंजन 2 घंटे पहलेझारखण्ड

झाड़ियों में मिला 22 वर्षीय घुनेश्वर कैथवार का शव, इलाके में सनसनी

चैनपुर में दर्दनाक हादसा, फुटबॉल खिलाड़ी घुनेश्वर की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मातम

गुमला : जिले के चैनपुर बस स्टैंड के पास शनिवार अहले सुबह करीब 6 बजे सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मोटरसाइकिल के साथ बरामद हुआ। राहगीरों ने शव देखकर तत्काल चैनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जीप सदस्य मेरी लकड़ा की अपील पर स्थानीय युवक, पत्रकार एवं पुलिसकर्मियों की मदद से शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया। युवक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। घटना की तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय घुनेश्वर कैथवार, पिता सुधीर लोहरा के रूप में हुई। परिजनों को भी सोशल मीडिया के जरिए हादसे की जानकारी मिली। कुछ देर बाद रोते-बिलखते परिजन थाना पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों के अनुसार घुनेश्वर शुक्रवार को फुटबॉल मैच खेलने चैनपुर आया था जहां उसकी टीम उपविजेता रही थी। मैच में पहला गोल भी घुनेश्वर ने ही मारा था। खुशी में उसने दोस्तों संग जश्न मनाया। रात लगभग 2 बजे वह नशे की हालत में मोटरसाइकिल से ससुराल टिनटागर जाने निकला। परिजनों ने काफी मना किया लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। शनिवार सुबह उसकी मौत की खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घुनेश्वर की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी असमय मौत से पत्नी और परिवार बेसुध है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने लोगों से अपील की कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। स्थानीय लोगों ने भी कहा कि चैनपुर मुख्यालय भीड़भाड़ वाला इलाका है लेकिन कई मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं जिससे राहगीरों की जान जोखिम में रहती है। उन्होंने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.