ताज़ा-ख़बर

लोहरदगा में शुरू हुआ फुटबॉल का महाकुंभ,विदेशी खिलाड़ियों के शामिल होने से दर्शकों में देखा गया जबरजस्त उत्साह

रिपोर्ट: Roshan Sahdeo7 घंटे पहलेझारखण्ड

सांसद सुखदेव भगत ने लोहरदगा प्रीमियर लीग का किया उद्घाटन

लोहरदगा में शुरू हुआ फुटबॉल का महाकुंभ,विदेशी खिलाड़ियों के शामिल होने से दर्शकों में देखा गया जबरजस्त उत्साह

उद्घाटन के मौके पर झारखंडी संस्कृति और सभ्यता की दिखी झलक लोहरदगा। लोहरदगा जिले के फुटबॉल इतिहास में पहली बार आयोजित लोहरदगा प्रीमियर लीग का सोमवार को शानदार उद्घाटन सांसद सुखदेव भगत ने किया। इस मौके पर जिले के डीसी डॉ कुमार ताराचंद,एसपी सादिक अनवर रिजवी सहित कई अधिकारी और जिले के गण्यमान लोगो के अलावा हजारों की संख्या में खेल प्रेमी शामिल हुए।

2.jpg जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित यह लीग जिले में फुटबॉल खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस लीग की सबसे खास बात यह है कि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी स्थानीय प्रतिभाओं के साथ मैदान में उतरेंगे। विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी। लीग का उद्घाटन मैच सेन्हा स्टॉलियंस और कैरो काइनेटिक के बीच खेला जा रहा है । समाचार लिखे जाने तक पहले हाफ के समाप्ति में दोनों टीम एक एक गोल से बराबर थी। विदित हो कि सभी मैच डे नाइट प्रारूप में खेला जाएगा।

8 टीमों के बीच देखने को मिलेगा शानदार मुकाबला इस रोमांचक फुटबॉल लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें लोहरदगा लायन, सेन्हा स्टॉलियंस, भंडरा बुल्स, कैरो काइनेटिक, टाउन टाइटंस, पेशरार पैंथर्स, किस्को किंग्स और कूडू नाइट्स शामिल हैं।

लीग का उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान करना है: अभिनव सिद्धार्थ आयोजन समिति के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा कि यह टूर्नामेंट न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक यादगार अनुभव साबित होगा।अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा कि लीग का उद्देश्य स्थानीय खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच प्रदान करना है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

लोहरदगा के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा प्रतियोगिता: सुखदेव भगत लोहरदगा प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि यह प्रतियोगिता लोहरदगा के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोहरदगा के सभी खेल प्रेमी के लिए खुशी की बात है लोहरदगा के सभी प्रखंडो के खिलाडियों के लिए एक अच्छा अवसर है।उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों मे हमारा प्रयास होगा की इसे बड़ा स्वरुप दिया जाएगा जिससे अच्छे खिलाडी सामने आएंगे। इस आयोजन मे विदेशी और राज्य से बाहर के खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखाएंगे। उन्होंने जिले के सभी खेलप्रेमीयों से खिलाड़ियों का अधिक से अधिक उत्साह वर्धन करने का आग्रह भी किया।

लोहरदगा प्रीमियम लीग का आयोजन होने से नई प्रतिभा सामने आएगी:डीसी जिले के उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा की धरती पर इस तरह का पहला आयोजन हो रहा है जो अत्यंत सराहनीय प्रयास है। इस जिले मे फुटबॉल खेल लोगो के बीच अत्यंत लोकप्रिय है। लोहरदगा प्रीमियम लीग का आयोजन होने से नई प्रतिभा सामने आएगी और इस खेल से उम्मीद करता हुँ की आने वाले दिनों मे झारखण्ड प्रीमियम लीग का भी आयोजन होगा। जिसमे यहाँ के खिलाडी खेलते हुए नज़र आएंगे

इन्हें भी पढ़ें.