अग्निकांड में झुलसे डीएसडी ठेकेदार राजू सेनापति की मौत के बाद आपूर्ति विभाग पर उठे गंभीर सवाल
परिजनों ने डीएसओ से बात करने से किया इंकार, जांच रिपोर्ट में देरी पर प्रशासन की नीयत पर संदेह

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के सरकारी अनाज गोदाम में हुए अग्निकांड में झुलसे डीएसडी ठेकेदार राजू सेनापति की सोमवार को मौत के बाद मामला और गहराता जा रहा है। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर उंगलियां उठ रही हैं। सोमवार देर शाम डीएसओ पुष्कर सिंह मुंडा राजू के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे लेकिन परिजनों ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया। परिजनों का आरोप है कि विभाग ने शुरू से ही असंवेदनशील रवैया अपनाया और कुछ मीडिया संस्थानों ने भ्रामक रिपोर्ट प्रकाशित कर मृतक को ही दोषी ठहराने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार राजू की तबीयत तब बिगड़ी जब उन्हें बताया गया कि स्वस्थ होने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उधर जांच टीम में शामिल जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी और अन्य ने अब तक अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है जबकि समयसीमा तीन नवंबर को समाप्त हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारी अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की साजिश में जुटे हैं और अब जीवित बचे कर्मचारियों पर झूठा आरोप मढ़कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने मांग की है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एमओ, बीसीओ और संबंधित मीडिया समूह को भी जांच के दायरे में लाया जाए।