अवैध बालू खनन पर प्रशासन का शिकंजा, उपायुक्त के निर्देश पर चला औचक निरीक्षण अभियान
बंदोंडीह में जब्त हुआ अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, जेसीबी से खनन मार्गों पर बनाए गए ट्रेंच

राजनगर : सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला खनन विभाग के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान राजनगर थाना क्षेत्र के बालीडीह, कुजू और बंदोंडीह इलाकों में चलाया गया। निरीक्षण के दौरान बंदोंडीह मौजा से एक अवैध बालू लदा स्वराज ट्रैक्टर (संख्या जेएच06जे-3753) को जब्त किया गया। प्रशासन ने जब्त वाहन से संबंधित प्रकरण में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा बंदोंडीह पुलिया के पास अवैध बालू परिवहन के संभावित मार्गों को रोकने के लिए जेसीबी मशीन से दो ट्रेंच (गड्ढे) बनाए गए ताकि भविष्य में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन, भंडारण या परिवहन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन का यह विशेष अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा।