ताज़ा-ख़बर

झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

रिपोर्ट: VBN News Desk2 घंटे पहलेझारखण्ड

16 अगस्त को सभी सरकारी भवनों पर झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, रद्द किए गए राजकीय कार्यक्रम

झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित

रांची : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग के मंत्री श्री रामदास सोरेन का नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही राज्य सरकार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए 16 अगस्त 2025 को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस अवधि में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। सरकार के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी पत्र में यह निर्देश सभी विभागों, आयुक्तों, उपायुक्तों, वरीय पुलिस अधीक्षकों तथा पुलिस अधीक्षकों को भेजा गया है। प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार और अन्य संबद्ध संस्थानों को भी भेजी गई है। सरकार ने कहा है कि मंत्री रामदास सोरेन का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है और पूरे झारखंड में शोक की लहर है।

इन्हें भी पढ़ें.